शनिवार, 7 अगस्त 2021

अगरबत्ती raw material कैसे मिलाएं?

    

हमने अगरबत्ती सीखो इस कड़ी में अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर बनाने के तीन फार्मूले  देखें।wood पावडर ,कोयला पावडर, ग्वार गम या जिगट इन इंग्रेडिएंट्स को मिलकर मनचाहा क्वालिटी प्रीमिक्स पाउडर बनाने की जानकारी अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर कैसे बनाएं इस ब्लॉग में हमने ली। 

इन तीनों ingredients को सही ढंग से मिलाने का तरीका मालूम ना हो तो अपनी अगरबत्ती ढंग से नहीं बनेगी । अगरबत्ती के यह राॅ मटेरियल किस स्टेपस में मिलाएं इसकी जानकारी हम यहां लेंगे ।


तीनों इनग्रेडिएंट में से एक भी इनग्रेडिएंट सही ढंग से गर नहीं मिला तो अगरबत्ती टूट फूट जाती है।

 जो  व्यक्ति केवल अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर बेचने का ही व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए भी यह जानकारी बहुत इंपॉर्टेंट रहेगी ।अगरबत्ती के रॉ मैटेरियल के तौर पर अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर बेचने का ही व्यवसाय  हम कर सकते हैं। पूरे भारत भर में इसकी काफी डिमांड है और सस्ता और क्वालिटी प्रीमिक्स पावडर हर कोई चाहता है।

क्वालिटी प्रीमिक्स पाउडर बनाने के लिए 

पहले wood पावडर,

 उसके बाद उसमें जिगट या ग्वार गम,

 और इन दोनों मिक्सर में आखरी में कोयला पावडर, 

इस स्टेपस में हमें अगरबत्ती के  राॅ मटेरियल को मिलाया जाना चाहिए ।

गलती से गर कोयले पाउडर में ग्वार गम मिलाने की कोशिश करें तो ग्वार गम सही मायने में पूरे कोयला पाउडर में नहीं मिलता।  वैसेही कोयला पावडर और wood पावडर दोनों पहले मिलाया जाए और बाद में ग्वार गम या जिगट उस में डाला जाए तो भी यह मिश्रण या प्रीमिक्स पावडर असरदार नहीं बनेगा। 

क्वालिटी प्रीमिक्स पावडर बनाने के लिए हमें पहले wood पावडर को अच्छे से छान लेना चाहिए । एकदम से न दिखने वाले बारीक छिलके अगरबत्ती मशीन में अगरबत्ती बनाते समय रॉकेट में फसकर  अगरबत्ती को नुकसान पहुंचाते है। उस वजह से हमें बार-बार रॉकेट को साफ करना पड़ता है ।और अगरबत्ती का प्रोडक्शन कम होता है। 

साफ अच्छे से छाने हुए wood पावडर में आप ग्वार गम या जिगट मिला सकते हैं। 

आप बाइंडिंग  एजेंट के तौर पर गर ग्वार गम इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे अच्छे से मिलाने के बाद यह  मिश्रण को अपनी मुट्ठी में पकड़ने की कोशिश करें ।मुट्ठी मे यह पावडर जब तक पकड़ में आता है तब तक यह माने की ग्वार गम वूड पाउडर में पूरा मिला नहीं है। जब मुट्ठी से यह  मिश्रण फिसल जाए और अपनी मुट्ठी खाली रहे तब यह मान लेना चाहिए कि आप का मिश्रण सही बना है।

 इसके बाद इसमें कोयला पाउडर डालें और दोनों पावडर  का मिश्रण उसमें मिलाये। कोयला पावडर में wood पावडर और ग्वार गम का मिश्रण मिलाना आसान होता है।  और इसकी वजह से हर पार्टिकल के पास ग्वार गम के पार्टिकल्स सही मात्रा में मिक्स हो जाते हैं ।

 जब हम अगरबत्ती बनाते हैं तो वह फुटती या टूटती नहीं।

 अब ग्वार गम की जगह हम जिगट पावडर का इस्तेमाल कर  रहे हैं ।तो wood पावडर जैसे उसे भी छान ले ।जिगट के भी बारीक कंकड़ हमारे अगरबत्ती बनाने में रोड़े अटका सकते हैं।

 ग्वार गम के उल्टा जिगट पावडर का स्वभाव होता है। ग्वार गम हम wood पावडर में तब तक मिलाते रहे जब तक हमारी मुट्ठी से यह मिश्रण पुरा फिसले नही।

जिगट पावडर वुड पावडर में तब तक मिलाते रहना चाहिए जब तक मुट्ठी  में पाउडर लेने पर  मुट्ठी के आकार का गोला ना बने। यह गोला कसा हुआ और बिना क्रैक का जब तक नहीं बनता तब तक हमें जिगट पावडर wood पाउडर में मिलाते रहना पड़ेगा।

 जब इस मिश्रण को हम अपनी मुट्ठी से बांधे और कसा हुआ गोला मिले उसके बाद ही उसमें कोयला पाउडर मिलाना चाहिए।

 कई लोग प्रीमिक्स पाउडर के रॉ मैटेरियल को मिलाने के बाद उसे थोड़ा सा पानी में भिगोकर देखते हैं। जब तक चिक्की जैसा न टूटने वाला गोला ना बने तब तक उस मिश्रण को मिलाया जाता है। पर यह बहुत समय लेने  वाली प्रक्रिया है। जिनके पास प्रीमिक्स पाउडर बनाने के बड़े प्लांट लगे हैं वह इस तरीके से  परीक्षण करते हैं।

 लेकिन वहां भी गर इसी स्टेप्स से प्रीमिक्स पाउडर का मिश्रण बनाया जाए तो उनका काफी समय बच सकता है । हमारे घरेलू अगरबत्ती उत्पादन के हिसाब से हम घर में ही हमें जितना प्रीमिक्स पाउडर लगता है उतना समय-समय पर बना सकते हैं ।

यह करते समय एक सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है ।अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर बनाते समय मास्क जरूर पहने। प्रीमिक्स पाउडर के बारीक पार्टिकल्स अपने फेफड़ों में क्षति कर सकते हैं।

प्रीमिक्स पाउडर भीगाने का तरीका

 इस तरीके से बनाया हुआ प्रीमिक्स पावडर हम तुरंत उपयोग में ला सकते हैं। 

 मशीन अगरबत्ती बनाने के लिए इस प्रीमिक्स पाउडर में 700 ग्राम पानी डालें। यह पानी एकदम से पावडर में सोकता नहीं।  उसे हाथ से थोड़ा मलने के बाद भी काफी सारा सूखा पाउडर रहता है।

 इस पावडर को अगरबत्ती मशीन में डालने के बाद मशीन की रोटेशन की वजह से यह प्रीमिक्स पाउडर बाद में पानी में अच्छी तरह मिल जाता है। 

पानी की मात्रा जरा भी ज्यादा होने पर मशीन के पिस्टन  के दबाव से अगरबत्ती स्टिक को अगरबत्ती का गिला पाउडर नहीं चिपकता और रॉकेट से प्रीमिक्स पाउडर के फव्वारे निकलते हैं।

मौसम को देखकर भी पानी को थोड़ा कम ज्यादा   करना पड़ता है । हम जितना ज्यादा प्रीमिक्स पाउडर को हैंडल करते हैं उतना ही हमें  प्रीमिक्स पावडर पर मौसम के असर का अंदाजा आने लगता है ।

बरसात में हवा गीली होने की वजह से पावडर भिगोने के लिए पानी थोड़ा कम भी डालें तो चलता है। 

 धूपकाले में गर्म हवा होने की वजह से पानी थोड़ा ज्यादा माने 750 ग्राम तक डालना चाहिए । इस वजह से प्रीमिक्स पावडर जल्दी सूखेगा नहीं। 

हैंड रोल अगरबत्ती के प्रीमिक्स पावडर भिगोने के लिए काफी मात्रा में पानी डाला जाता है। हाथ से रगड़ने के लिए प्रीमिक्स पावडर  काफी ढीला और गिला भिगोया जाता है।

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर कैसे बनाते हैं

  

अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर कैसे बनाते है?


अगरबत्ती बनाने के लिएpremix powder  की जानकारी होना आवश्यक है। अगरबत्ती का प्रीमिक्स पावडर कई तरह का आता है। उसमे सफेद पावडर,ब्राउन पावडर,रंगीन पावडर और काला पावडर आदि प्रमुख प्रकार है ।

ज्यादातर  अगरबत्ती के लिए काला पावडर इस्तेमाल किया जाता है। काली अगरबत्ती के प्रीमिक्स पावडर में कोयला, भूसा, जिगट या ग्वार गम आदि को मिलाया जाता है। इनके सही मापन से बने मिश्रण को काली अगरबत्ती का प्रीमिक्स पावडर कहते हैं।  'अगरबत्ती सीखो' इस कड़ी में हम अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर केformulas को सीखेंगे। प्रीमिक्स पावडर के फार्मूले को समझने के बाद हम खुद घर में ही प्रीमिक्स पावडर बना सकते हैं। यह बाजार से बने प्रीमिक्स पावडर से काफी सस्ता पड़ता है।

यहां हम 

  • अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर के इनग्रेडिएंट्। 
  • पावडर के अलग-अलग फॉर्मूले ।
  • क्वालिटी अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर। 
आदि विषयोंं की जानकारी लेेंगे । 

agarbatti premix powder
Quality agarbatti premix powder


अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर के इनग्रेडिएंट्स

काली अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर मे कोयला पावडर, लकड़ी का भूसा, ग्वार गम या जिगट पावडर आदी मुख्यingredients  हैं। 

लकड़ी का भूसा।

 इसमें इस्तेमाल किए जाने वाला  लकड़ी का भूसा अगरबत्ती में परफ्यूम की खुशबू पकड़कर रखने का काम करता है। परफ्यूम लकड़ी के भूसे की कोशिकाओं में सोक लिया जाता है। अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर में जितना अधिक भूसा हो  उतनी अधिक अगरबत्ती परफ्यूम खिच लेती है। अगरबत्ती जितनी ज्यादा perfume पीती है उतनी ही गहरी और ज्यादा खुशबू देती है; और यह प्रीमिक्स पावडर में  कितना भूसा मिलाया जाता है इस पर निर्भर होता है।

 सागवान की लकड़ी का भूसा सफेद होता है। उससे बना हुआ प्रीमिक्स पावडर गिला करने के बाद भी दूसरे दिन बासा नहीं होता। उसमे बदबू नहीं आती। हालांकि प्रीमिक्स पावडर जिस दिन भिगोया है ,उसी दिन इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन किंतु -परंतु सागवान के भूसे से भिगोया हुआ पावडर कभी बच जाता है ;तो उससे दूसरे दिन भी अच्छी अगरबत्ती बनती है। 

अलग-अलग प्रजाति के वृक्षों से बना लकड़ी का भूसा रंग में ब्राउन होता है। प्लाईवुड फैक्ट्री से निकला हुए भूसा सागवान के भूसे की तुलना में सस्ता होता है। महंगी चंदन की अगरबत्ती बनाने के लिए चंदन के भूसे का उपयोग भी लकड़ी के भूसे के जगह पर किया जाता है।

कोयला पावडर। 

अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर में कोयला पावडर अगरबत्ती को जलाए रखने के लिए मिलाया जाता है। 

कोयला पावडर  लकड़ी को जलाकर बनाया जाता है। कहीं जगह नारियल के टुकड़ों को जलाकर उसके कोयले से पावडर बनाते हैं। कोयला पावडर की वजह से अगरबत्ती जलते रहने में मदद होती है। कोयले की मात्रा कम या ज्यादा करने से अगरबत्ती वजन में हल्की या वजनदार बनती है। कोयले पावडर की मात्रा भूसे से अधिक हो तो अगरबत्ती बीच में ही बुझ जाने की संभावना अधिक होती है । कोयला पावडर में मिट्टी मिली  हो तो भी अगरबत्ती बीच में बूझ जाती है। अच्छा कोयला पावडर अगरबत्ती के परफ्यूम को जलाकर उसकी खुशबू दूर तक फैलाता है।


ग्वार गम पावडर। 

ग्वार गम एक चिकनी सफेद पावडर होती है। यह गवार की फल्ली की बीजों से बनती है। इसका उपयोग औषधि निर्माण, विस्फोटक सामग्री, खाद्यान्न आदि में किया जाता है। यह एक सस्ता बाइंडिंग एजेंट है। कई पदार्थों को एक साथ जोड़े रखने में काफी कारगर सिद्ध हुआ है।

 अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर में कोयले एवं भूसे को जोड़े रखने में यह मदद करता है।  कोयले और भूसे की मात्रा के अनुरूप गवार गम को मिलाया जाता है। जिगट पावडर की तुलना में यह काफी कम मात्रा में अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर में मिलाया जाता है। इस वजह से ग्वार गम से बनी अगरबत्ती कम खर्च में बन जाती है। ग्वार गम की अच्छी और निम्न क्वालिटी की पावडर बाजार में उपलब्ध है। 1kg भूसा और 2 केजी कोयला पावडर के मिश्रण में साधारण क्वालिटी की गवार गम लगभग 120 ग्राम तक मिलाई जा सकती है। यह प्रमाण गवार गम के क्वालिटी अनुसार बदलते रहता है। यहां हम एक उदाहरण के तौर पर समझाने के लिए इस प्रमाण को दे रहे हैं । अच्छी क्वालिटी की गवार गम 1 किलो मिश्रण  को 25 ग्राम  के हिसाब से भी डाली जा सकती है।


जिगट पावडर। 

जिगट पावडर का उपयोग ग्वार गम से पहले बहुत ज्यादा किया जाता था । जिगट पावडर लिटिसी  ग्लूटोनीसा नामक पेड़ के तने से बनाया जाता है। इस पावडर में कोयले और भूसे को जोड़े रखने गुणधर्म है। इसका प्रमाण ग्वार गम से ज्यादा लगने के कारण अगरबत्ती की उत्पादन कीमत बढ़ जाती है। जहा 1kg पावडर को 25 ग्राम गवार गम लगता है वही मोटा मोटा 250 ग्राम जिगट पावडर लगने की संभावना है।  यह जिगट पावडर के क्वालिटी पर बहुत निर्भर होता है।  इसमें ऊंचे दर्जे की और निम्न दर्जे की जिगट पावडर मार्केट में मिलती है । पर्यावरण को देखते हुए जिगट पावडर का प्रयोग कम करने की पुरजोर कोशिश चल रही है।  इस पावडर के लिए अब तक लाखों वृक्षों को काटना पड़ा है| इस नुकसान की क्षति भरी नहीं जा सकती।

 प्रीमिक्स पावडर फॉर्मूला। 

 अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर बनाने का फार्मूला काफी सरल है।  इसे हम तीन प्रकार से बना सकते हैं।

  1. कम परफ्यूम पीने वाली अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर। 
  2. ज्यादा परफ्यूम पीने वाली अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर ।
  3. साधारण परफ्यूम पीने वाली अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर ।
कम परफ्यूम पीने वाली अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर का फार्मूला

इस तरह के प्रीमिक्स पावडर  से बनने वाली अगरबत्ती कम खुशबू वाली और सस्ती होती है। बड़े उत्सवों में ,छोटे बड़े मंदिरों में पूजा के लिए हर दिन इस तरह की अगरबत्ती की ज्यादा मांग होती है । 

इस प्रीमिक्स पावडर में कोयले की मात्रा ज्यादा डाली जाती है ।उदाहरण के लिए 5kg प्रीमिक्स पावडर बनाने के लिए हम 

 4 किलो कोयला पावडर 

1 kg भूसा 

और अच्छे क्वालिटी का 100 ग्राम गवार गम 

या 500 ग्राम जिगट पावडर डाल सकते हैं। 

इस प्रीमिक्स पावडर से बनी हुई अगरबत्ती वजन में ज्यादा होती है। परफ्यूम में डुबोने के बाद कम भूसा होने के कारण इसमें कम परफ्यूम खींचा जाता है। उस वजह से यह सस्ती कीमत में बन जाती है।

ज्यादा परफ्यूम पीने  वाली अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर का फार्मूला।

इस तरह के प्रीमिक्स पावडर में भूसे की मात्रा ज्यादा डाली जाती है।  इससे बनी हुई अगरबत्ती महंगे दामों में बेची जाती है ।इसमें डाले हुए भूसे की वजह से वह अगरबत्ती ज्यादा परफ्यूम खींच लेती है। ज्यादा मात्रा में परफ्यूम होने के कारण यह अगरबत्ती जलाने के बाद ज्यादा धूआ और खुशबू फैलाती है । इससे निकला हुआ धूआ काफी घना होता है।

 5 kg प्रीमिक्स पाउडर बनाने के लिए इस प्रीमिक्स पावडर में

 3 kg भूसा और

 2 kg कोयला पावडर मिलाया जाता है। 

अच्छी क्वालिटी की ग्वार गम की मात्रा 100 ग्राम 

या जिगट पावडर 500 ग्राम मिलाया जाता है। 


साधारण परफ्यूम पीने वाली या quality अगरबत्ती प्रीमिक्स पावडर का फार्मूला

ज्यादातर बाजार में मिलने वाली अगरबत्ती इसी तरह के पावडर से बनाई जाती है। इस प्रीमिक्स पावडर से बनी हुई अगरबत्ती  ना ज्यादा महंगी ना ज्यादा सस्ती होती है । ऊंचे परफ्यूम की मदद से इन अगरबत्ती की क्वालिटी को भी हम ऊंचा कर सकते हैं । इस अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर में भूसा और कोयला पावडर सम प्रमाण में मिलाया जाता है । इसे क्वालिटी प्रीमिक्स पावडर भी कहा जाता है। 

5kg प्रीमिक्स पाउडर बनाने के लिए इसमें

 ढाई किलो भूसा पावडर 

और ढाई किलो कोयला पावडर मिलाया जाता है। 

 अच्छी क्वालिटी का 100 ग्राम ग्वार गम 

या 500ग्राम जिगट पावडर इसमें डाल सकते हैं। 

प्रीमिक्स पावडर के  फॉर्म्युला का इस्तेमाल करके हम घर में ही प्रीमिक्स पावडर बनाने का उद्योग शुरू कर सकते हैं।  अगरबत्ती के बिजनेस मे प्रीमिक्स पावडर की काफी मात्रा में डिमांड रहती है। खुद का अगरबत्ती बनाने का बिजनेस हो तो अपना बनाया हुआ प्रीमिक्स पावडर हमारी लागत में कटौती भी ला सकता है।  इससे हमें ज्यादा मुनाफा मिलता है।




गुरुवार, 1 जुलाई 2021

अगरबत्ती कैसे बनाएं


 

 अगरबत्ती और बांबू स्टिक

आज भारत में अगरबत्ती का बिजनेस 20 हजार करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर का बन चुका है। अगरबत्ती पूरी तरह से उपयोग में लाए जाने वाली वस्तु है। जिसे हम कंज्यूमएबल प्रोडक्ट भी कहते हैं ।माने हर दिन नई अगरबत्ती उपयोग में लाई जाती है। अगरबत्ती की डिमांड हमेशा बरकरार रहती है। बड़ी आसानी से अगरबत्ती का बिजनेस किया जा सकता है। लेकिन अगरबत्ती कैसे बनाएं इसकी जानकारी आसानी से नहीं मिलने के कारण कई लोगों का सपना धरा का धरा रह जाता है।

भारत की धार्मिक भावनाओं में अगरबत्ती का व्यवसाय पनपाने की पूर्ण क्षमता है। श्रावणमासी से लेकर होली, मोहर्रम और कई तरह के उत्सवों में भी अगरबत्ती का भरपूर मात्रा में उपयोग होता है।

दो तीन हजार की कम लागत में भी अगरबत्ती का व्यवसाय तुरंत शुरू किया जा सकता है। गली कूचे में भी अगरबत्ती का ग्राहक अच्छी और सस्ती अगरबत्ती खरीदने की ताक में रहता है।

आइए हम अगरबत्ती को बनाने का संपूर्ण तंत्र सीखें। आए दिन इस तंत्र को गोपनीय रखा जाता है। या कुछ बातें उजागर करके अहम बातों को छिपाया जाता है। हम यहां अगरबत्ती  की सारी खूबियां सीखेंगे।

यहा हम मसाला अगरबत्ती, सादी काली अगरबत्ती, अगरबत्ती पाउडर, अगरबत्ती परफ्यूम कैसे बनाएं आदी सारी बातों का व्यावसायिक तंत्र सीखने वाले हैं।

अगरबत्ती का सीक्रेट

अगरबत्ती दो बातों पर निर्भर है। पहली अगरबत्ती पाउडर और दूसरी अगरबत्ती का परफ्यूम। इसमें भी परफ्यूम का काफी ज्यादा महत्व है। आपकी सादी काली कोयला पाउडर या सफेद जोश पाउडर से बनी अगरबत्ती जिसे  कच्ची अगरबत्ती भी कहते हैं जो परफ्यूम में डुबोई ही नहीं होती; चाहे जितनी भी अच्छी हो मगर आपका परफ्यूम अच्छा नहीं है तो आपके माल को अच्छा दाम नहीं मिलेगा। परफ्यूम खुशबूदार होना बहुत जरूरी है।

यहां हम क्रमवार इस अगरबत्ती का उत्पादन कैसे होता है यह सीखेंगे। आजकल कच्ची अगरबत्ती का उत्पादन करने के लिए मशीनें है; जो 1 घंटे में 80 किलो कच्ची अगरबत्ती का उत्पादन करती हैं। कई मशीनें तो इससे भी ज्यादा उत्पादन करती है। कई जगहों पर बिजली की उपलब्धता नहीं है। वहां पाव से चलने वाली मशीन का उपयोग किया जाता है। यह मशीन 6 घंटे में 7 से 14 किलो कच्ची  अगरबत्ती का उत्पादन करती है।  इन सारी तकनीकों में सबसे सस्ती और पुरानी हाथ से रगड़ी हुई अगरबत्ती का निर्माण है। भारत में आज भी कई जगहों पर यह हाथ से बनी हुई अगरबत्ती का निर्माण किया जाता है। इसमें काफी कम लागत लगती है लेकिन उत्पादकता भी कम होती है।

अगरबत्ती मे लगने वाली काड़ी माने बंबू स्टिक से भी उत्पादन खर्च में काफी फर्क पड़ता है। मशीन से बनने वाली अगरबत्ती को चिकनी, एक समान, बिना टूटने वाली बांबू स्टिक लगती है। अभी तक चाइना से इस तरह की बांबू स्टिक भरपूर मात्रा में मंगवाई जाती थी। कोरोना काल में चाइना से स्टिक मंगवाना बंद होने के बाद भारतीय बांबू से बनी  स्टिक मार्केट में जोर पकड़ रही है। अभी के दिनों में इसी बांबू स्टिक से बनी अगरबत्ती मार्केट में ज्यादा आ रही है। कोरोना पूर्व  वियतनाम से भी बांबू स्टिक का आयात करवाया जाता था।  लेकिन आज वह भी ज्यादा मंगवाई नहीं जाती। हैंड रोल अगरबत्ती के लिए हाथ से छिली हुई बांबू् स्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। वह सस्ती भी पड़ती है। लेकिन अभी कई जगह हैंड रोल अगरबत्ती के लिए भी मशीन में लगने वाली चाइना स्टिक या वियतनाम स्टिक या इंडियन स्टिक का उपयोग हो रहा है।

 आइए जाने इन अलग-अलग तरह की बंबू स्टिक की विशेषताएं और अपने  बिजनेस के लिए उसका टेक्निकल उपयोग कैसे किया जा सकता है।

चाइना बंबू स्टिक

typs of bamboo sticks

यह स्टिक काफी चिकनी और रंग में सफेद होती है। यह कोई भी  रंग जल्दी पकड़ लेती है। यह पानी की वजह से नहीं फूलती; इस कारण अगरबत्ती में छोटी दरारे नहीं पड़ती है। इनका वजन वियतनाम  स्टिक की तुलना में ज्यादा होता है। इस कारण 1 किलो मे कच्ची अगरबत्ती की संख्या कम आती है। वैसे 9 इंची1 किलो बंबू स्टिक से लगभग 900 कच्ची अगरबत्ती बनती है।

 

 वियतनाम बंबू स्टिक

यह वियतनाम से आती है। यह काफी पतली होने के कारण एक किलो बांबू स्टिक में  कच्ची अगरबत्ती की संख्या ज्यादा आती है। माने 9 इंची हाइट वाली 1 किलो स्टिक से लगभग 1000 कच्ची  अगरबत्ती बन जाती है। यह उष्णकटिबंधीय बांबू प्रजाति से  बनाई जाती है। इस वजह से गीली होने के बाद यह स्टिक फूल जाती है और इसी कारण वियतनाम बांबू से बनी अगरबत्तीयों में छोटी दरारे दिखाई देती है।

भारतीय बंबू स्टिक

भारत के उष्णकटिबंधीय बास से यह बनाई जाती है ।इसका वजन बहुत ज्यादा होता है। 9 इंची हाइट वाली 1 किलो इंडियन स्टिक से  लगभग 850 कच्ची अगरबत्ती बनती है। अब मशीनी सफाई से इसे और हल्का करने की कोशिश की जा रही है। यह बंबू स्टिक गीलेपन से बहुत ज्यादा फूल जाती है। इसी कारण इससे बनी अगरबत्ती में काफी  दरारें दिखाई देती है।

हाल के दिनों में चाइना स्टिक सबसे ज्यादा महंगी है। लेकिन मशीनी अगरबत्ती उत्पादन के लिए इसकी ज्यादा डिमांड रहती है। इसकी कीमत में तेजी मंदी काफी रहती है। हाल ही के दिनों में देखा जाए तो चाइना स्टिक ₹100 प्रति किलो से भी ऊपर के दामों में बेची जा रही है। उत्पादन लागत कम आने के लिए हम वियतनाम स्टिक और इंडियन स्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह चाइना स्टिक से सस्ती आती है। इंडियन स्टिक तो लगभग 90 ₹95 प्रति किलो  मार्केट में मिल जाती है।

 

अब हम  अगरबत्ती को वियतनाम स्टिक और भारतीय बंबू स्टिक से पडने वाली दरारे कैसे हटाई जाए इसके बारे में जानकारी लेंगे।

कच्चे अगरबत्ती में छोटी बड़ी दरारे  होने से वे ज्यादा परफ्यूम सोक लेती है। और हमारे प्रोडक्शन कॉस्ट को बढ़ाती है। इंडियन बांबू और वियतनाम बांबू स्टिक अगरबत्ती के  गीले कोटिंग से फूल  जाती है। बांबू स्टिक गिलापन सोकने के कारण अपने आकार से और मोटी हो जाती है। जो ही वह मोटी हो जाती है ;उसके ऊपर लगा अगरबत्ती का कोटिंग फट जाता है।  उसमे कभी बड़ी कभी छोटी दरारे पड़ जाती है। जब सुखी स्टिक को अगरबत्ती का गीला  कोटिंग लग जाता है, तब  एकदम से दरारे दिखाई नहीं पड़ती ।लेकिन कुछ समय बाद सुखी स्टिक गिलापन सोक लेती है तो वह अपने पहले के आकार से और मोटी होती है। तभी अगरबत्ती में क्रैक पड़ने लगते हैं। यह अगरबत्ती बनने के 15-20 मिनट बाद दिखाई देती है।

वियतनाम स्टिक की तुलना में इंडियन स्टिक से बनी अगरबत्ती में दरारे ज्यादा पड़ती है। कई बार तो यह दरारे इतनी ज्यादा बड़ी होती है कि हमें उस अगरबत्ती को फेंकना पड़ता है। चाइना स्टिक से बनी अगरबत्ती में यह समस्या नहीं आती है। वह अलग प्रजाति के बांबू से बनी होने के कारण गिलापन नहीं सोकती। इस प्रजाति का बांबू भारत में अरुणाचल प्रदेश में पाया जाता है लेकिन उससे अगरबत्ती स्टिक बनने का  प्रमाण काफी कम है। होटल में इस्तेमाल किए जाने वाली टूथपिक बनाने में ही इसको ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। 

अगरबत्ती मैं पढ़ने वाली क्रैक से छुटकारा पाने का आसान तरीका।

 अगरबत्ती में पड़ने वाली क्रैक से छुटकारा पाने के लिए एक आसान और सस्ता तरीका है। हम गर अगरबत्ती का कोटिंग लगने से पहले ही वियतनाम या इंडियन स्टिक को पानी में भिगोकर निकाल ले तो वह पानी सोककर पहले से ही फूल जाएगी। ऐसी फूली हुई बांबू स्टिक पर अगरबत्ती का गिला कोटिंग लगाए तो वह और नहीं फूलती और अपने अगरबत्ती को क्रेक नहीं पड़ती। बल्कि उल्टा अगरबत्ती  कोटिंग को और मजबूती से बांधे रखती है।

स्टिक को गिला करने का तरीका

 अगरबत्ती बनाने के 10:15 मिनट पहले ही  बांबू स्टिक के बंडलों को पानी में 2- 3 सेकंड के लिए डुबोकर  तुरंत निकाल ले। इतने समय में वह पानी से गीली हो जाती है और 10:15 मिनट में ही सारी स्टिक पानी सोककर  मोटी हो जाती है। 

बांबू स्टिक के बंडल को पानी में डूबते हुए यह ध्यान देना जरूरी है कि उसका तीन चौथाई हिस्साही पानी में डूबे। एक चौथाई हिस्से को पानी में भिगोने की जरूरत नहीं होती है। अगरबत्ती का कोटिंग स्टीकके तीन चौथाई हिस्से को ही लगने वाला होता है। उसके नीचे का हिस्सा तो केवल अगरबत्ती हाथ में पकड़ने के लिए उपयोग में आता है। उसे भीगाने की कोई आवश्यकता नहीं होती। अगरबत्ती बनाते समय पूरा पानी सोकी हुई लकड़ी का ही उपयोग होना चाहिए। पानी से चिपचिपी स्टिक को  अगरबत्ती का कोटिंग लगे तो वह और गिली होकर अगरबत्ती को खराब कर देती है।

यह तरीका उपयोग में लाते समय मौसम को ध्यान में लेना उतना ही आवश्यक है।

 बरसात के मौसम में हवा में ही गीलापन होता है। अगर बारिश का आलम है तो हवा में जो गीलापन होता है वह बांबू स्टिक अपने आप सोक लेती है। वह पहले से ही मोटी फूली हुई तैयार रहती है ।बारिश की हवा में बांबू स्टिक को पानी में गीला करने की इतनी जरूरत नहीं होती ।

जाड़े में बांबू स्टिक को पानी में भिगोना आवश्यक होता है ।लेकिन गीले बंडल को कपड़े से ढकने की जरूरत नहीं होती। बाहरी तापमान कम होने के कारण गीली हुई स्टिक जल्दी सूखती नहीं । 

 गर्मी में हमें गीली स्टिक जल्दी ही सूख न जाए इसीलिए कपड़े में ढक कर रखना पड़ता है ।बाहरी गर्म हवा उसे जल्दी ही सुखाकर अगरबत्ती में  क्रैक बना सकती है।



लोबान perfume formula और लोबान मसाला बत्ती क्या है?

    धुआंधार , मीठी , मन को तरोताजा करने वाली खुशबू हमें लोबान से मिलती है। सभी लोगों की लोबान पसंदीदा अगरबत्ती है। सार्वजनिक स्थलों पर कही...